मुरादाबाद: सोना तस्कर मुतल्लिब के पेट से निकला एक कैप्सूल, एक फाइनेंसर को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुतल्लिब जिला अस्पताल में भर्ती, दूसरा कैप्सूल निकालने का किया जा रहा है प्रयास

मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए सोना तस्कर मुतल्लिब के पेट से मंगलवार दोपहर एक और सोने का कैप्सूल निकलवा लिया गया। अब भी एक और कैप्सूल पेट में फंसा है। आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि पुलिस ने उसके तीन साथियों को बीते सोमवार को जेल भेज दिया था। तस्करों के लिए फाइनेंसर का काम करने वाले पूर्व सभासद जाहिद को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश जा रही है। पुलिस सोना तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही है।

जनपद रामपुर के टांडा बादली निवासी शाने आलम, मुतल्लिब, अजरुद्दीन और जुल्फिकार को आठ दिन पहले सोना तस्करी के लिए दुबई भेजा गया था। इन चारों ने 40-40 ग्राम से अधिक के सोने के कैप्सूल मुंह से निगल लिए थे। पेट में सोने के कैप्सूल लेकर यह बीते शुक्रवार की सुबह दुबई से लौट आए। मुंबई होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उसी समय सऊदी अरब से लौटे पड़ोसी मोहम्मद नावेद और जाहिद मिल गए। एयरपोर्ट से लेने के लिए टांडा बादली निवासी चालक जुल्फिकार पहुंचा। सोना तस्करों को कार मिली तो यह भी उसी में सवार हो गए। मुरादाबाद में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पहुंचते ही छह बदमाशों ने सभी का अपहरण कर लिया था। बाद में मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़ लिए गए। पेट में सोना होने की जानकारी पर सभी छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

जिला अस्पताल में एक्सरे में शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन और जुल्फिकार के पेट में सोना होने की जानकारी मिली। इसके बाद चिकित्सकों की देखरेख में सोना निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। रविवार शाम तक 27 सोने के कैप्सूल निकाल लिए गए। जबकि मुतल्लिब के पेट में सोने के दो कैप्सूल फंसे रह गए। पुलिस ने बीते सोमवार को चारों तस्करों को जेल भेज दिया। चूंकि मुतल्लिब के पेट में सोने के दो कैप्सूल थे तो उसे पुलिस ने उसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मूंढापांडे पुलिस ने टांडा क्षेत्र के हाजीपुर निवासी पूर्व सभासद जाहिद को गिरफ्तार किया है। यह फाइनेंसर है और रुपये देकर सोना तस्करी कराता है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

पूछताछ में इनके नाम आए सामने
पूछताछ के बाद मामले में जाहिद मेंबर, रिजवान, मोहम्मद हारून, हाजी शरीफ, हाजी अनीस, जुनैद, वसीम, गुड्डू और पप्पू के नाम सामने आए। पुलिस ने इनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की। इन आरोपियों में चिकित्सक, फाइनेंसर और ट्रैवल एजेंट शामिल है। चिकित्सकों ने प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को दोपहर मुतल्लिब के पेट से एक और सोने का कैप्सूल निकाल लिया। अभी भी एक कैप्सूल उसके पेट में फंसा है। जिसे निकालने के प्रयास चिकित्सक कर रहे हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुतल्लिब के पेट से एक और कैप्सूल निकल गया है। एक कैप्सूल फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए चिकित्सक प्रयास कर रहे हैं। इस गिरोह के फाइनेंसर जाहिद को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार