लखीमपुर खीरी: साले की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत 

लखीमपुर खीरी: साले की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत 

पलिया कलां, अमृत विचार। भीरा-पलिया मार्ग पर गांव बोझवा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। वह अपने साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना मैलानी के गांव सुआबोझ निवासी राजू कुमार (35) पुत्र सेवक राम गुरुवार की दोपहर अपने साले की शादी में शामिल होने थाना संपूर्णानगर के गांव लगदहन जा रहा था। थाना भीरा क्षेत्र के गांव बोझवा के निकट अज्ञात वाहन से उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस 108 से उसे सीएचसी बिजुआ ले गई, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही युवक के परिजनों और ससुराल वालों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।