संजय हत्याकांड : बहन को परेशान करने पर दोस्तों ने की थी हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Sanjay murder case exposed : बहन को परेशान करते आ रहे दोस्त से रंजिश इस कदर हुई कि उसे रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया। नहर में नहाने के दौरान दो दोस्तों ने पत्थर मार पहले हत्या की फिर शव वहीं नहर में छोड़ दिया। बाइक पुल के पास खड़ी कर दी। पुलिस की जांच में हत्यारोपी निकले दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताते चलें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम चमरही निवासी कमलेश ने थाना कुर्सी पुलिस को बताया कि 18 मई की सुबह बेटा संजय (19) अपनी बाइक से बिना बताये घर से कहीं चला गया। इस सूचना पर थाना कुर्सी पर गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने साक्ष्य संकलन कर घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इस क्रम में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए धाराएं बदल दीं व हत्या के आरोपी लालजी निवासी चमरही व मुस्तफा  निवासी बाड़ा कस्बा व थाना कुर्सी को नहर कोठी मदारपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से पता चला कि संजय लालजी के चाचा की बेटी को परेशान करता था।

इसी बात की रंजिश को लेकर अभियुक्त लालजी व उसके दोस्त मुस्तफा ने 19 मई को लखनऊ थाना बीबीडी क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नहर में नहाने के दौरान संजय को पत्थर से मारकर हत्या कर दी। शक न होने पाए इसके लिए मृतक के शव को नहर में फेंक दिया तथा मोटरसाइकिल को मित्तई पुल के पास खड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : साइबर फ्रॉड गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

संबंधित समाचार