लखीमपुर खीरी: बरातियों को मीट नहीं मिला तो शादी का पंडाल बना जंग का अखाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

केशवापुर, अमृत विचार। हैदराबाद थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में आई बारात में मीट न मिलने से नाराज बारातियों ने परोस रहे युवकों से की मारपीट कर दी। विवाद में दूल्हे के पिता सहित तीन जनाती भी घायल हुए हैं, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में टेंट की करीब 25 कुर्सियां और तीन मेज भी टूट गई हैं। खाना परोस रहे घायल युवक के पिता की तरफ से दूल्हे के पिता व अन्य तीन के विरुद्ध हैदराबाद पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव कोरैया निवासी टीकाराम की बेटी की शादी ग्राम बख्शीशपुर थाना भीरा के रहने वाले राकेश कुमार के बेटे के साथ होनी थी।  28 मई को बरात कोरैया गांव आई थी। खाने में बनी मीट न मिलने से भड़के बरात में आए युवकों ने गाली गलौज की। खाना परोस रहे जनातियों विकास पुत्र अनिल कुमार, पंकज पुत्र राकेश और आलोक पुत्र मालती प्रसाद से मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे व कुर्सियों से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें जनाती की तरफ से तीन चार युवक घायल हो गए। 

बीच बचाव करने पहुंचे दूल्हे के पिता राकेश कुमार के सिर में भी चोट लग गई। देखते ही देखते भोजन के लिए लगाया गया पंडाल रणभूमि बन गया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 ने घायलों को सीएचसी गोला भिजवाया। वर वधू दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर शादी की बची शेष रस्मों को पूरा करने के लिए राजी कराया। जनातियों में गंभीर घायल विकास कुमार के पिता अनिल कुमार द्वारा हैदराबाद थाने में दूल्हे के पिता सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने की लिखित तहरीर दी गई है। हैदराबाद थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, लेकिन घायल व्यक्ति अभी तक थाने नही आया है। यदि आते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार