कानपुर : आईसीयू से संक्रमण व बैक्टीरिया भागने को लगेगी प्लाजा एयर मशीनें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आएगी 85 लाख रुपये की मशीनें
कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीजों को संक्रामण व बैक्टीरिया से पूरी तरह से मुक्त रखा जाएगा। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने योजना तैयार कर ली हैं और आईसीयू को संक्रमण व बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए पांच प्लाज्मा एयर मशीनें आएंगी, जो आईसीयू को पूरी तरह स्वच्छ रखने का काम करेंगी, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा। मशीन की डिमांड कॉलेज प्रशासन ने भेज दी है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में 17 से 18 जिलों से मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिसमें से कई मरीज गंभीर स्थिति में रहते हैं, जिनको आईसीयू की जरूरत रहती हैं। गंभीर मरीजों के जल्द स्वस्थ होने के लिए आईसीयू का संक्रमण व बैक्टीरिया मुक्त होना काफी रहता है। क्योंकि घातक संक्रमण व बैक्टीरिया गंभीर मरीजों को जल्द स्वस्थ होने देने में बाधा उत्पन्न करते हैं, कई बार इन संक्रमण व बैक्टीरिया की वजह से गंभीर मरीजों की स्थिति अति गंभीर हो जाती है, क्योंकि आईसीयू में कई बार मरीजों के तीमारदार अंदर आते व जाते हैं, उनके पैरों व कपड़े के माध्यम से संक्रमण व बैक्टीरिया आईसीयू में आ जाते हैं और उसके बाद यह मरीज को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आईसीयू को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए पांच प्लाज्मा एयर मशीन के लिए आर्डर कर दिया है, जो तीन महीनें में आ जाएंगी।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि आईसीयू में जब रोगी सांस लेते हैं तो उनके कीटाणु बाहर आईसीयू में टहलते रहते हैं और एक से दूसरे मरीज के पास सांस लेने के दौरान यह कीटाणु चले जाते हैं। प्लाज्मा एयर हवा इन कीटाणुओं को पहचानेगा और उनको बाहर निकालेगा या उन्हें मार देगा। इस मशीन में यह भी पता चलेगा कि कमरे में कितने कीटाणु हैं और कितने कीटाणु बाहर निकाले गए। ये मशीन 24 घंटे काम करेगी और कीटाणुओं को भगाती रहती है। इस मशीन से रोगी के संक्रमण होने का खतरा भी काफी कम होगा।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : एनएचएआई के स्वामित्व वाली भूमि पर वक्फ मदरसा द्वारा अनधिकृत अतिक्रमण पर कोर्ट आश्चर्यचकित
