बिजनौर : विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर आरोप
बिजनौर, अमृत विचार। जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सुक्छे खान ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शमा की शादी 21 फरवरी 2021 को बास्टा निवासी नदीम पुत्र सरफराज के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति नदीम व उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे। 29 मई की सुबह मृतका की छोटी बहन ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की हालत खराब है। जब परिजन ससुराल पहुंचे तो हालत गंभीर थी। मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। पिता का कहना था कि सास और ननद ने उसके हाथ-पैर पकड़े और ससुर ने जहर दे दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ देश दीपक सिंह उन्हें बताएं की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा गुलदार
