राजधानी में कोरोना के दो और मरीज मिले, अब तक चार लोगों में हो चुकी है वायरस की पुष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : शहर में कोरोना के दो नए संदिग्ध मामले आने की बात सामने आई है, लेकिन सीएमओ, सर्विलांस अधिकारी ने दोनों नए मामले की जानकारी मिलने से अनभिज्ञता जताई है। सीएमओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोरोना के नए मामले मिलने की बात की पुष्टि नहीं की है।

डालीगंज की बुजुर्ग महिला (68) और गोमती नगर विश्वास खंड के युवक (20) को निजी लैब से कोरोना की पुष्टि की गई है। दोनों लोग होम आइसोलेशन में हैं। किसी की हालत बहुत गंभीर नहीं हैं। दोनों को बुखार, जुकाम की शिकायत थी। तब दोनों का परिवारीजनों ने उनकी जांच करवाई।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने दोनों नए मामले की जानकारी से इनकार किया है। वहीं सीएमओ कार्यालय के सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण और पीआरओ योगेश रघुवंशी ने कॉल रिसीव नहीं की। सीएमओ कार्यालय से किसी ने दोनों मामले की पुष्टि नहीं की है। इसके पहले आशियाना इलाके से एक बुजुर्ग पुरुष और एक 53 साल की महिला में कोरोना की पुष्टि सीएमओ कार्यालय कर कर चुका है।

अस्पतालों में मॉक ड्रिल

कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते देख यूपी और लखनऊ के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों को परखा गया। ऑक्सीजन प्लांट सही चल रहे हैं या नहीं, सभी ने संतुष्टि जताई।

यह भी पढ़ेः SGPGI के Doctors ने खोजा फैटी लिवर का इलाज, अब नहीं होना पड़ेगा लंबे समय तक परेशना

संबंधित समाचार