एमएलसी चुनाव: कल सुबह 8 बजे से संजय कम्युनिटी हाल में होगी मतगणना
बरेली,अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में संजय कम्युनिटी हाल में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना स्थल के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। आठ टेबल लगायी गयी हैं। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के निर्देशन में मतगणना करायी जाएगी। कई मजिस्ट्रेटों के अलावा दो शिफ्टों …
बरेली,अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में संजय कम्युनिटी हाल में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना स्थल के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। आठ टेबल लगायी गयी हैं।
मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के निर्देशन में मतगणना करायी जाएगी। कई मजिस्ट्रेटों के अलावा दो शिफ्टों में 50 से अधिक मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। यहां बरेली और मुरादाबाद मंडलों के नौ जनपदों में हुई वोटिंग की गणना होगी।
मतगणना स्थल पर अस्त्र, शस्त्र, मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस, लाइटर आदि के अलावा मादक पदार्थ (पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा व तम्बाकू) लाने पर पूर्णत: रोक लगा दी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह की ओर से बुधवार शाम को आदेश जारी किये गये।
1 दिसंबर को हुये मतदान के बाद मतपेटिकाओं में 15 उम्मीदवारों की किस्मत बंद है। उनकी किस्मत का आज फैसला तो सामने नहीं आएगा लेकिन किस्मत किसकी चमक रही है, इसके रुझान गुरुवार शाम तक आने की उम्मीद जतायी जा रही है।
इधर, बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मिलकर मतगणना की तैयारियां पूरी करायीं। इस बार मतगणना दो दिन चलने के आसार बने हुये हैं। पिछली बार वोटर भी कम थे और टेबल 14 लगीं थीं। इस बार दोगुने वोटर हैं और टेबल कम लगी हैं। इससे अधिकारी भी मान रहे हैं कि मतगणना शुक्रवार तक चलेगी।
