ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज आकाश और आजाद का लखनऊ में हुआ स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बख्शी का तालाब, लखनऊ, अमृत विचार। ऑपरेशन सिंदूर के दो योद्धाओं का आज लखनऊ स्थित बख्शी के तालाब में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है, इतना ही नहीं उन्हें माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया है। इस दौरान लोगों ने मिठाइयां भी बांटी हैं।

दरअसल,  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिकों (25 भारतीय और एक नेपाली) की हत्या हुई थी। इस हमले में आतंकियों ने पुरुषों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया और उनकी पत्नियों के सामने उन्हें गोली मार दी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया। इसी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरूआत की गई, जो आतंकवाद के खिलाफ एक सटीक सैन्य अभियान था।

इसी ऑपरेशन का हिस्सा रहे लखनऊ के दो सगे भाई जब अपने घर लौटे तो उनका भव्य स्वागत हुआ। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुदही निवासी आकाश सिंह भारतीय वायु सेना के दिल्ली मुख्यालय के वार रूम में तैनात हैं। वहीं उनका छोटा भाई आजाद सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हरियाणा के भटिंडा मुख्यालय में तैनात है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्हें राजस्थान में भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया गया था। आजाद सिंह ने बताया कि वह एक महीने के अवकाश पर घर आए थे तभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें तत्काल पुनः अपनी पोस्ट पर पहुचना पड़ा, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह पुनः अवकाश प्राप्त कर घर लौटे है। वहीं दोनों योद्धाओं के पिता रमेश सिंह सिविल डिफेंस में सब डिविजनल ऑफिस के तौर पर बीकेटी में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी भुइयन माता मंदिर में हनुमत महायज्ञ का आयोजन

संबंधित समाचार