लखीमपुर खीरी: होमगार्ड समेत दो घरों से नकदी और 28 लाख के जेवर चोरी
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में 72 घंटे बाद एक बार फिर चोरों ने गांव जम्हौरा में धावा बोल दिया। होमगार्ड सहित दो घरों में घुसे चोर करीब 50 हजार रुपये नकद और 28 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, बर्तन आदि सामान बटोर ले गए।
गांव जम्हौरा निवासी होमागार्ड कमलेश पांडेय तीन भाई हैं। तीनों भाई संयुक्त रूप से एक ही मकान में रहते हैं। होमगार्ड कमलेश ने बताया कि तीनों भाई अपने-अपने कमरों में परिवार के साथ सो रहे थे। शनिवार की रात किसी समय चोर छत के सहारे उनके घर में घुस गए। चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। चोर अलमारियों और बक्सों में रखे करीब 50 हजार की नकदी और तीनों भाईयों के करीब 25 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। सुबह जब वह सोकर उठे तो कमरे खुले देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जब पास पहुंचे तो देखा ताले टूटे और कटे पड़े थे। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां और बक्से खंगाले पड़े थे।
यह नजारा देख परिवार में हड़कंप मच गया। महिलाओं में चीख पुकार मच गई। चोरों ने इसी गांव के दूसरे छोर पर रहने वाले सुशील शुक्ला के घर को भी नाशाना बनाया। चोर घर में रखे 5000 रूपये और करीब तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर भाग निकले। एक ही रात दो घरों में चोरी होने से गांव में सननसी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ितों ने तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
