यूपी स्टेट तैराकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर शायला ने तीन स्वर्ण पदकों पर किया कब्जा

वाराणसी के अनुराग और गोरखपुर के अभिषेक ने जीते दोहरे स्वर्ण

यूपी स्टेट तैराकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर शायला ने तीन स्वर्ण पदकों पर किया कब्जा

लखनऊ, अमृत विचार: गौतमबुद्धनगर की शायला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केएन कपूर मेमोरियल 66वीं सीनियर यूपी स्टेट तैराकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन तीन स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में शायला ने यह सफलता 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर इंडिविजुअल मिडले और 400 मीटर की फ्रीस्टाइल में अर्जित की।

2025 (13)

इसके अलावा वाराणसी के अनुराग आर. सिंह ने दो नए रिकार्ड के साथ दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह उपलब्धि उन्होंने 1500 मीटर और 400 मीटर के फ्रीस्टाइल में पहला स्थान हासिल कर अर्जित की। वहीं गोरखपुर के अभिषेक कनौजिया ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक के साथ 200 मीटर इंडिविजुअल मिडले में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

2025 (14)

इसके साथ उन्होने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक को भी अपने नाम किया। शनिवार को पुरुष 100 मीटर बैक स्ट्रोक में गौतमबुद्धनगर के वेदांत चंद्रा और महिला 100 मीटर बैक स्ट्रोक में झांसी की जिया यादव ने नए कीर्तिमान बनाए।

यह भी पढ़ेः Lucknow: SAF इकाईयां लगाने में 3 हजार करोड़ का निवेश करेंगी कंपनियां, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

 

ताजा समाचार

डिप्टी सीएम बोले - सपा सरकार में चरम पर थी गुंडई, अराजकता व लूट, होती थी वसूली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
बागपतः पारिवारिक कलह सुलझाने गए जीजा की साले ने की बेहरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां