हमीरपुर: सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हमीरपुर। जिले के थाना सुमेरपुर के नारायणपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी व पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे कालपी से सुमेरपुर के देवगाव जा रही बारात की कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार सात लोग बुरी तरह घायल हो गये। उसने कहा कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

घायलों मे शामिल शोभित (11 वर्ष) पुत्र मस्त राम और सौरभ पाल (23 वर्ष) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया की दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

संबंधित समाचार