बदायूं: दुल्हन लाया युवक, तीन युवतियों ने दूल्हे को प्रेमी बताकर किया हंगामा
घर पर चल रही थी दुल्हन के स्वागत की तैयारी, ऑटो से पहुंची थीं तीन युवतियां
विजय नगला, अमृत विचार। एक युवक शादी के बाद अपनी दुल्हन लेकर घर पहुंचा। दुल्हन के स्वागत की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान तीन युवतियां ऑटो से पहुंचीं। युवक को अपना प्रेमी बताते हुए हंगामा करने लगीं। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। युवतियों को थाने ले आई। ग्रामीण भी थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी युवक की शादी जिला बरेली के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। रविवार को बारात बरेली गई थी और सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे दुल्हन को लेकर बारात वापस आ गई। जहां परिजन और रिश्तेदार दुल्हन के स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़े थे। दुल्हन देखने के लिए मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी। इसी दौरान बदायूं के एक गांव निवासी तीन युवतियां ऑटो से पहुंच गईं। दुल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए हंगामा करने लगीं। बेवफाई की बात कहकर चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर और भी ग्रामीण पहुंच गए। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ समय के बाद महिला पुलिस ने तीनों युवतियों को पकड़ा और अपने साथ थाने ले गईं। उनके पीछे ग्रामीण भी थाने पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के तीनों युवतियों को छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि एक युवक की बारात लौटकर आई थी। दुल्हन के स्वागत के दौरान तीन युवतियों ने हंगामा किया था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन तब तक युवतियां चली गई थीं।
ये भी पढ़ें - Bareilly: करोड़ों की ठगी पर बदायूं से बरेली तक हंगामा...मुकदमा फिर भी नहीं लिखा
