रायबरेली: सड़क किनारे खड़ी ननद और भाभी को डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सरेनी/रायबरेली, अमृत विचार। सरेनी-सेमरी मार्ग के पूरे शीतलहन गांव के पास सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही ननद और भाभी को ओवरलोड डंपर ने कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गए हैं। 

थाना क्षेत्र के बरुआ बाग मजरे रमईपुर कला गांव के रहने वाले आलोक कुमार पुत्र शिवनाथ दोपहर करीब बारह बजे अपनी भाभी नीतू उम्र करीब 39 वर्ष पत्नी अशोक कुमार व बहन अंजू उम्र करीब 25 वर्ष पुत्री शिवनाथ के साथ सरेनी सेमरी मार्ग के पूरे शीतलहन मजरे धूरे गांव के आगे सड़क के किनारे खड़े होकर सेमरी जाने के लिए वाहन  का इंतजार कर रहे थे। तभी पीछे से डंपर ने दोनों को रौंद दिया।

इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आलोक कुमार बाल बाल बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गए, जबकि डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आलोक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिवाकांत पांडे का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।  

संबंधित समाचार