प्रयागराज : हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, जरूरी मामलों की होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है। एक जुलाई से फिर से कोर्ट नियमित सुनवाई करेगी। हालांकि, ग्रीष्मावकाश में जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए सिविल और क्रिमिनल दोनों तरफ की आवश्यक पीठें काम करेंगी।

उधर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में भी पूरे जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। हालांकि, आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए सात जून, 14 जून, 21 जून और 28 जून को पीठें बैठकर सुनवाई करेंगी। कैट के उप रजिस्ट्रार एसके श्रीवास्तव ने कहा कि 21 जून को पीठ वर्चुअल मोड से सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : सिक्किम में बाढ़ का कहर जारी: लैंडस्लाइड से सैन्य शिविर तबाह, 3 जवानों की मौत, 6 लापता

संबंधित समाचार