कानपुर : सड़क से सिल्ट को हटाएं, दुर्घटना हुई तो होंगे जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नगर आयुक्त ने शहर में नाला सफाई का किया औचक निरीक्षण, रावतपुर से गीतानगर क्रासिंग तक पड़ी मिली सिल्ट

Surprise inspection of drain cleaning done : शहर में हो रही नाला सफाई का औचक निरीक्षण सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने किया। रावतपुर से गीतानगर तक सड़क किनारे पड़ी सिल्ट देख नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और जल्द सिल्ट हटवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जोन 6 में कई स्थानों पर नाला सफाई का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि यदि दुर्घटना हुई तो इसके जिम्मेदार आप लोग होंगे।  

नगर आयुक्त सुधीर कुमार अपर नगर आयुक्त आवेश खान व मुख्य अभियंता एसएफए जैदी के साथ सबसे पहले रावतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से गीता नगर क्रासिंग तक नाली सफाई का कार्य देखा। जिसपर जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन–6 को निर्देशित किया कि सिल्ट उठान का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए। मसवानपुर कर्बला मैदान के पास नाला सफाई का कार्य मशीन द्वारा होते पाया गया। नगर आयुक्त ने जोनल अभियंता-6 आरके सिंह को निर्देश दिए कि नाले की सिल्ट उठान का कार्य जल्दी कराया जाए जिससे गंदगी दोबारा नाले में न जाए उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाए, जिससे किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। इसी तरह नगर आयुक्त ने पनकी वार्ड–57 में अवधेश पांडे के मकान से पनकी गौशाला तक नाला सफाई के कार्य का मुआयना किया यहां भी कार्य होता मिला। नगर आयुक्त ने जोनल अभियंता–5 कमलेश पटेल को निर्देशित किया कि बांध लगाकर सफाई का कार्य कराया जाए। 

धंसी पुलिया को तुरंत बनाया जाये
जोन 3 में केस्को स्टेशन चौराहे का निरीक्षण में धंसी हुई पुलिया निर्माण करने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिये। संजय वन के पास स्वास्थ्य विभाग की नाली पर मिट्टी भरी पाई गई,  जिस पर नगर आयुक्त ने जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन–3 को सिल्ट को हटवा कर साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें:- Eid-ul-Adha 2025 : बकरीद की बाजारों में जानवर ला रहे किसानों से मारपीट पर रोक लगाएं

संबंधित समाचार