Eid-ul-Adha 2025 : बकरीद की बाजारों में जानवर ला रहे किसानों से मारपीट पर रोक लगाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कुर्बानी के उपरांत जानवरों के अवशेष को शहर से उठवाने के लिए विशेष टीम लगाएं 

त्योहार में 24 घंटे बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो, सफाई पर विशेष देना होगा 

Eid-ul-Adha News : ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के त्योहार पर कानपुर नगर के कई क्षेत्रों में जानवरों की बाजार लगी हैं लेकिन कुछ शरारतीतत्व जानवर लेकर बाजार आ रहे किसानों से मारपीट कर रहे हैं और उनके जानवरों को जब्त कर रहे हैं, ऐसे शरारतीतत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें।

सोमवार को उत्तर प्रदेश जमीअत उलमा के उपाध्यक्ष एवं शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी की अगुवाई में उलेमा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बरकीद के लिए कई मांग की। उधर पुलिस ऑफिस के सभागार में कानपुर कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार की अगुवाई में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक हुई जिसमें शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद, गद्दियाना ईदगाह के पेशइमाम मौलाना हाशिम अशरफी, मौलाना गुलाम कादिर शाहिदी आदि ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि 7,8,9 जून 2025 शनिवार, रविवार और सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाएगा और 7 जून की सुबह शहर की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की जायेगी।

कानपुर बैठक

मांग की गई कि त्योहार के तीनों दिन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए टीम लगाई जाए। कुर्बानी के उपरांत जानवरों के अवशेष के लिए जगह-जगह कंटेनर रखे जाएंगे और गंदगी उठवाने के लिए नगर निगर की विशेष टीम गठित की जाए। चूने का छिड़काव एवं कीटनाशक दवाओं का छिटड़काव कराया जाए। मस्जिद, ईदगाह और बाजारों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। त्योहार पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ईदगाह रास्ते की खस्ताहाल सड़कों को ठीक कराएं। ट्रैफिक डायवर्जन की उचित व्यवस्था हो।  

हलीम ग्राउंड पर औरैया से आया बकरा शेरा
वैसे तो शहर के विभिन्न स्थानों पर बकरों की बाजार सजी है लेकिन हलीम कालेज ग्राउंड पर कानपुर के अलावा कई जिलों व कस्बों से जानवर बिकने के लिए किसान लेकर आए हैं। इसी में औरैया से आया बकरा शेरा बाजार में आकर्षण का केंद्र बना है। बकरीद पर चमनगंज के अलावा बाबूपुरवा बाकरगंज, जाजमऊ, घाटमपुर रोड पर माधवबाग समेत कई स्थानों पर जानवरों की बाजार सजी है।

शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने पुलिस कमिश्रनर से कहा कि हमारे किसान भाई अपने जानवर दूर दराज, गांव देहात से शहर विक्रय के लिए लाते हैं इसलिए सभी थानों को निर्देशित करें कि किसी भी मवेशी लदे गाड़ी को न रोकें और यदि रोकें भी तो पूछताछ कर तत्काल उन्हें छोड़ दें। गर्मी को देखते हुए बाजारों में पानी के टैंकर रखवाए जाएं। शहरकाजी के प्रतिनिधिमंडल में मास्टर महमूद रशीद, मौलाना अब्दुल कादिर कासमी, मौलाना मुफ्ती उसामा रहमान, मौलाना मुफ्ती उमर फारूक हादी कासमी, मौलवी मंजर हुसैन इत्यादि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- Kanpur : वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए नगर विकास मंत्री ने मांगा प्लान

संबंधित समाचार