राजपुरा से किशोरी का अपहरण, अपहर्ता पर मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार : शहर से नाबालिगों के गायब होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हल्द्वानी कोतवाली के राजपुरा क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। परिजनों ने एक युवक पर उसके अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वार्ड 13 राजेंद्र नगर राजपुरा निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी बीती 1 जून की शाम को घर से मेडिकल स्टोर से दवा लेने की बात कह निकली थी। लेकिन इसके बाद वह लौट कर घर नहीं आई। देर रात तक परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे। इस दौरान उन्हें पता लगा कि सितारगंज ऊधमसिंह नगर में रहने जितेंद्र नाम के युवक ने उसका अपहरण कर लिया है। परिजनों को आशंका है कि जितेंद्र उनकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकता है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
