Bareilly: जेई के साथ मारपीट में टीजी टू और लाइन कुली निलंबित

Bareilly: जेई के साथ मारपीट में टीजी टू और लाइन कुली निलंबित

बरेली, अमृत विचार। जेई के साथ गालीगलौज और मारपीट करने के साथ ही शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में अधिशासी अभियंता ने टीजी टू को निलंबित किया है। 

अधिशासी अभियंता रमाशंकर मौर्य ने बताया कि टीजी टू गोकुल मौर्य ने अवर अभियंता पंकज कुमार के साथ मारपीट और हाथापाई करके उनकी कर में लात मारी और धमकी दी। अधीक्षण अभियंता द्वारा किए गए निरीक्षण में वह शराब के नशे में पाए गए।

इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है। इसके अलावा लाइन कुली गौतम मौर्य को भी शराब के नशे में ड्यूटी करने और गलत व्यवहार करने के मामले में निलंबित किया गया है।