कानपुर: फिर अपना शिखर पार करने को बेताब सोना-चांदी, उतार-चढ़ाव के बीच तेजी से बढ़ रहे हैं दाम

कानपुर: फिर अपना शिखर पार करने को बेताब सोना-चांदी, उतार-चढ़ाव के बीच तेजी से बढ़ रहे हैं दाम

शैलेश अवस्थी, कानपुर। सोने और चांदी के भाव फिर से ऊंचाई की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पिछले 15 दिन के दौरान चांदी के दाम कोई पांच हज़ार रुपए किलो और सोने के चार हज़ार प्रति 10 ग्राम बढ़ गए हैं। अनुमान है कि सोना और चांदी शीघ्र ही फिर अपना रिकार्ड तोड़ सकते हैं।

पिछले 28 मार्च 2025 को चांदी 1,0,4000 रूपये प्रति किलो ऊंचाई पर पहुंच कर अपने सर्वोच्च भाव पर थी। इसी तरह 22 अप्रैल को सोना अपने सभी रिकार्ड तोड़ता हुआ 1,0,450 प्रति 10 ग्राम पर जा चढ़ा था। निवेशकों की बल्ले-बल्ले थी, लेकिन इसके बाद दोनों ही धातुओं के दाम गिरने लगे। 1 मई को चांदी 95800 रुपए पर आ गिरी तो 17 मई को सोना 95650 आ गया था। इस उतार-चढ़ाव से सराफा बाज़ार में हलचल मच गई। इसके बाद दोनों के दाम बढ़ने लगे। 

मंगलवार को चांदी 1,03,250 रुपए किलो और सोना 99500 रुपए 10 ग्राम पर पहुंच गया। उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच फिर तनातनी और अस्थिरता के चलते दोनों ही धातु फिर तेज़ी की ओर हैं।

अपने रिजर्ब फंड के लिए केंद्रीय बैंक भी फिर तेज़ी से सोना खरीद रहे हैं। इस कारण भाव तेज़ी की ओर हैं। उनका मानना है कि शीघ्र ही सोना और चांदी फिर अपने भाव के रिकार्ड तोड़ेंगे। सोने की खरीदारी में हमेशा ही समझदारी है। पांच महीने में ही सोने के भाव 20 हज़ार रुपए से अधिक बढ़े हैं । 

सोने के भाव का उतार-चढ़ाव...

22 अप्रैल को सोना 1,0450, 30 अप्रैल 98300, 1 मई को 95650, 6 मई 99600, 12 मई 95800, 17 मई 95650, 31 मई 97800, 3 जून 99500 रुपए। दाम प्रति 10 ग्राम के। 

ये रही चांदी की चाल....

22 अप्रैल 98000, 30 अप्रैल 98300, 1 मई 95800, 6 मई 98800, 12 मई 96500, 17 मई 98200, 31 मई 99800, 3 जून 1,03,250 रुपए। दाम प्रति किलो की दर से। 1 जनवरी 2025 को सोना 78600 रुपए का 10 ग्राम था और अब 99500 का।  यानि लगभग पांच महीने में 20900 का मुनाफा... I इसी तरह 1 जनवरी को चांदी 88600 और अब 1,03, 250 रुपए किलो। यानि लगभग 14 हज़ार का फायदा। 

ताजा समाचार

Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश
समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
Bareilly: नगर निगम में तैनात महिला को दूसरे पति ने ब्लेड से गला रेतकर उतारा मौत के घाट 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा