बदायूं: ट्रैक्टर की बैट्री चोरी के आरोप में युवक की पीटकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिसौली, अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार को खेत से लौट रहे युवक को पांच लोगों ने घेर लिया और बैट्री चोरी के आरोप लगाते हुए पीटने लगे। युवक भागकर अपने घर पहुंचा तो आरोपी भी उसके पीछे आ गए और बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बिसौली क्षेत्र के गांव मिठामई निवासी प्रमोद कुमार (38) खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार शाम वह खेत से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया। ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने का आरोप लगाने लगे। प्रमोद ने इस बात से इंकार किया तो बहस शुरू हो गई थी। वह लोग प्रमोद पर हमलावर हो गए। खुद को बचाने के लिए प्रमोद भागकर घर आ गए। हमलावर भी उनका पीछा करते हुए जबरन घर में घुस आए। गाली-गलौज करते हुए प्रमोद पर हमला कर दिया। हमलावर उन्हें मरणासन्न कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर धमकाते हुए भाग गए। प्रमोद कुमार के परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। घायल प्रमोद कुमार को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। 

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने रात को शव मोर्चरी में रखवाकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पत्नी ममता ने गांव निवासी फनीस कुमार सिंह, उनके बेटे सुदीप कुमार सिंह उर्फ भोलू, धर्मेंद्र सिंह उर्फ लल्ला, मनदीप सिंह और विवेक पर पति पर हमला करने की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी गांव से फरार हो गए हैं।

संबंधित समाचार