प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति को दी बधाई, कहा- एक साथ काम करने को तत्पर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को बुधवार को बधाई दी। श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ली जे-म्यांग को कोरिया गणराज्य (आरओके) का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। हम भारत-कोरिया गणराज्य विशेष रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और इसे मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने को लेकर तत्पर हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत-आरओके विशेष रणनीतिक साझेदारी को और अधिक विस्तारित और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता है।” दक्षिण कोरिया के 21वें राष्ट्रपति जे-म्यांग ने नेशनल असेंबली बिल्डिंग में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बहुमत वाली उदारवादी डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार श्री जे-म्यांग ने 49.42 प्रतिशत समर्थन हासिल किया और रूढ़िवादी पीपुल पावर पार्टी के उम्मीदवार किम मून-सू को 8.27 प्रतिशत अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 

गौरतलब है कि यह चुनाव उस असाधारण राजनीतिक संकट के बाद हुआ है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को दिसंबर 2024 में मार्शल लॉ लगाने की कोशिश की थी, जिन्हें बाद में महाभियोग का सामना करना पड़ा था। श्री यून ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के बीच 03 दिसंबर 2024 को मार्शल लॉ का एलान किया था, जिससे दक्षिण कोरिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया चौंक गई थी। यह 1987 में लोकतंत्र की बहाली के बाद पहली बार था जब किसी राष्ट्रपति ने ऐसा कदम उठाया था। 

यह भी पढ़ेः पंजाब से एक और जासूस यूट्यूबर गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से भी मिला खास कनेक्शन, 3 बार की पाकिस्तान यात्रा

संबंधित समाचार