Bareilly: रिटायर्ड बीमा कर्मी से 20 लाख ठगे...वापस मांगने पर ताना तमंचा
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को व्यापार में रुपये लगाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिए गए। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो दबंगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट की और तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर सुभाष नगर पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है
सुभाषनगर के दुर्गा नगर निवासी सरजू दयाल ने बताया कि उनकी पत्नी भी सरकारी नौकरी में थीं और उनके निधन के बाद उन्हें सेवाओं के एवज में एकमुश्त धनराशि मिली थी। उनके जानकार ज्ञान प्रकाश सक्सेना ने भरोसे में लेकर कहा कि वह बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करते हैं, अगर वह पैसा लगाएं तो मुनाफा दोनों में बराबर बंटेगा। पीड़ित का आरोप है कि मई 2023 में दो बार 5-5 लाख और एक बार 10 लाख रुपये यानि कुल 20 लाख रुपये ज्ञान प्रकाश सक्सेना को दिए। बदले में 20 लाख रुपये का चेक और स्टांप पेपर पर उधारी की रसीद दी। इस लेन-देन के समय उनके बेटे शशांक और दामाद राजीव भी मौजूद थे। चेक पर तारीख नहीं डाली गई थी और कहा गया था कि रकम लौटाते समय तारीख भरकर बैंक में जमा कर देना, लेकिन मई 2024 में ज्ञान प्रकाश सक्सेना की मौत हो गई। इसके बाद जब पीड़ित ने पैसे की मांग की तो बेटा शशांक और दामाद राजीव मुकर गए। आरोप है कि दोनों ने मृतक की चल-अचल संपत्ति पहले ही साजिशन राजीव की पत्नी ईवा के नाम करा दी थी।
फायर हो गया मिस, घर में घुसकर की मारपीट
बरेली : पीड़ित का आरोप है कि राजीव शर्मा, उनके पिता नरेश शर्मा, पत्नी ईवा, सास प्रेमवती और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की। राजीव ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और लात-घूंसों से पीटा। आरोप है कि राजीव ने अपनी जैकेट से तमंचा निकाला और सीने पर रखकर गोली चला दी, लेकिन गोली मिस हो गई। इस बीच घर में मौजूद रिश्तेदारों ने किसी तरह जान बचाई।
