शाहजहांपुर: खुटार में बाघ ने बछड़े पर हमला कर किया घायल, लोगों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। खुटार गोला रोड महुरैया गांव में बीती रात बाघ ने एक बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े के रंभाने की आवाज होने पर मकान स्वामी जाग गया और और उसने घर के बाहर निकल कर टार्च की रोशनी डालते हुए देखा तो बाघ बछड़े को खींचकर ले जा रहा था। जिस पर हो हल्ला करने पर बाघ बछड़े को घायल कर भाग गया। इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है।

महुरैया गांव निवासी पोथीराम ने बताया कि सोमवार रात वह अपनी गाय व बछड़े को दरवाजे पर बांधकर घर के आंगन में सो रहे थे। तभी अचानक रात 3 बजे बछड़े की रंभाने की सुनाई दी। जिस पर वह लाठी, टार्च लेकर घर के बाहर निकले तो देखा कि बाघ बछड़े को खूंटे से खींच कर ले जा रहा था। जिस पर उन्होंने पास पड़ोस रहे रहे लोगों को बुलाने के लिए हो हल्ला मचाया तो पड़ोसी भी जाग गये और शोर मचाने लगे। जिस पर बाघ बछड़े को घायल कर छोड़कर चला गया।

ग्रामीणों व किसानों का कहना है कि बाघ आए दिन खेतों में चहल कदमी करता हुआ दिखाई देता है। वन विभाग को कई बार सूचना भी दी गई लेकिन सूचना के बावजूद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं आए। किसानों का कहना है कि खेतों में खड़ी मक्के की फसल में ही बाघ अपना डेरा जमाए बैठा है, जिससे वन विभाग कोई अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है।

खुटार गोला रोड बनकटा मोड़ के पास भी सोमवार रात बाघ को चहल कदमी करते हुए रोड किनारे देखा। जिससे लोगों में बाघ की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों व किसानों का कहना है कि वन विभाग की उदासीनता के चलते ही बाघ जंगल में ना जाकर खेतों में डेरा जमाए बैठा है। जिससे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

संबंधित समाचार