बदायूं: मजदूरी करने हरियाणा साथ नहीं लेकर गया पति...पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिल्सी, अमृत विचार। परिवारिक कलह में बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव महरौली निवासी महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह पति ने अपने साथ हरियाणा ले जाने की जिद कर रही थी लेकिन पति नहीं लगाया तो महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। किसी की ओर से भी आरोप नहीं लगाया गया है।

वजीरगंज क्षेत्र के गांव धिमरपुरा निवासी रामौतार की बेटी सोनम (20) की शादी तकरीबन 10 महीने पहले बिल्सी क्षेत्र के गांव महरौली निवासी भूदेव के साथ हुई थी। शादी से पहले भूदेव हरियाणा में रहकर मजदूरी करते थे लेकिन शादी के बाद गांव में रहने लगे थे। परिजनों के अनुसार भूदेव मजूदरी करने के लिए रविवार को हरियाणा चले गए थे। सोनम उनके साथ जाने की जिद कर रही थी। कह रही थी जाना है तो साथ ले चलो। जिससे नाराज होकर सोनम ने मंगलवार सुबह अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। 

परिजनों ने शव फंदे पर लटका देखा तो चीत्कार मच गया। शव को नीचे उतारकर चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि सोनम खुश मिजाज थी। आत्महत्या करने का स्पष्ट कारण नहीं पता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

संबंधित समाचार