चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने वंशिका से की सगाई

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली। यह समारोह लखनऊ में हुआ। वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं। कुलदीप और वंशिका बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। जानकारी के अनुसार, वंशिका ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करती हैं और उनके पिता एलआईसी में अधिकारी हैं। लखनऊ में हुए समारोह में कुलदीप के परिवार समेत क्रिकेटर रिंकू और यूपी के कई क्रिकेटर भी शामिल हुए।

अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले कुलदीप पूरे विश्व में चाइनामैन बॉलर के रूप में जाने जाते हैं। वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टीम और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए कई मुकाम हासिल किए। कुलदीप यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 14 दिसंबर 1994 को हुआ था। इसके बाद पढ़ाई और प्रशिक्षण के लिए पिता परिवार सहित कानपुर शिफ्ट हो गए थे।

ये भी पढ़े : कंपनी में काम करने वाले 51 प्रतिशत कर्मचारी भारी तनाव में, शोध में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार