कानपुर : अनवरंगज स्टेशन से कासगंज तक ट्रैक दोहरीकरण जल्द

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अभी 245 किमी की दूरी तय करने में ट्रेनें 5 घंटे से अधिक लेती, ट्रैक दोहरीकरण होने के बाद साढ़े तीन घंटे में ट्रेनें पहुंच जाएंगी 

Railway track doubling work news :  शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर कानपुर अनवरगंज स्टेशन से कासगंज जंक्शन तक ट्रैक के दोहरीकरण पर मंथन शुरु हो गया है। जल्द ही इस योजना पर मुहर लगेगी। कानपुर से कासगंज के दूरी ट्रेनें अभी 5 घंटे से अधिक समय में तय करती हैं लेकिन ट्रैक दोहरीकरण के बाद ट्रेनें ये दूरी साढ़े तीन घंटे में पूरी कर लेंगी।

कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि मथुरा से कासगंज तक ट्रैक का दोहरीकरण कार्य जल्द शुरु होगा और कासगंज से कानपुर अनवरगंज तक भी ट्रैक का दोहरीकरण होना है। बताते चलें कि कानपुर से कासगंज के लिए कुल 15 एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें संचालित होती हैं जिसमें 14 ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन और 1 ट्रेन अनवरगंज स्टेशन से चलती है। इसी प्रकार 9 साप्ताहिक ट्रेनें भी कानपुर से कासगंज होते हुए चलती हैं।

अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड ट्रैक वरदान साबित होगा 
फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर वर्तमान में 50 से अधिक एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनें दौड़ रही हैं जिससे रेलवे क्रासिंग के गेट बंद होने पर अनवरगंज से मंधना के मध्य पड़ने वाली 19 रेलवे क्रासिंग पर जबरदस्त जाम लगता है। इस जाम से शहर को छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने अनवरगंज स्टेशन से मंधना तक एलीवेटेड ट्रैक बनाने की योजना को मंजूरी दी है जिसपर कुछ महीने में शुरु होने वाला है। एलीवेटेड ट्रैक चालू होते ही गुमटी नंबर पांच, 80 फिट रोड, काकादेव, कल्याणपुर, पी रोड समेत कई बाजारों की रौनक फिर वापस आ जाएगी।  

अनवरगंज-दिल्ली की ट्रेनें बढ़ेंगी, कानपुर को मिलेगा आराम
कानपुर अनवरगंज से कासगंज तक ट्रैक का दोहरीकरण पूरा होने के बाद कानपुर से इटावा, टूंडला होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या मुख्य मार्ग से शिफ्ट करके फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर कर दी जाएंगी जिससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों का लोड कम हो जाएगा। सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि कासगंज से मथुरा तक दोहरीकरण के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। रेल मंत्री से मिला था उन्हें कानपुर से कासगंज के हिस्से में दोहरीकरण का प्रस्ताव दिया। इस पर उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दी। जल्द ही प्रोजेक्ट मंजूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : न्यू कानपुर सिटी में होंगे 1793 प्लाट, स्वतंत्रता दिवस से खरीद सकेंगे

संबंधित समाचार