कानपुर : न्यू कानपुर सिटी में होंगे 1793 प्लाट, स्वतंत्रता दिवस से खरीद सकेंगे
15 अगस्त को योजना होगी लांच, केडीए बोर्ड की 143वीं बैठक में संशोधित प्लान पास

लोअर और मिडिल क्लास को मिलेंगे ज्यादा प्लाट, बैठक में 14.10 अरब का बजट पास
Meeting of Kanpur Development Authority: केडीए की बहुप्रतिष्ठित योजना न्यू कानपुर सिटी 15 अगस्त को लांच कर दी जाएगी। इसी के साथ यहां लोग अपना नया आशियाना बनाने के लिये प्लाट बुक करा सकेंगे। केडीए बोर्ड की 143वीं बैठक में बुधवार को न्यू कानपुर सिटी योजना के नवीन ले-आउट को स्वीकृति मिल गई। इसके तहत अब इस योजना में 1793 प्लाट काटे जाएंगे। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि लोअर और मिडिल क्लास के लिये योजना में ज्यादा प्लाट होंगे। उन्होंने कहा कि 150 एकड़ जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। आगे भी जमीनों का अधिग्रहण जारी है।
केडीए बोर्ड की बैठक में 15 प्रस्ताव पर मुहर लगी। प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के 14.10 अरब रुपये के आय-व्यय (बजट) को भी बोर्ड से पास करा लिया। पिछले वर्ष यह बजट 13.43 अरब का था। मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि हम अगले 10 महीनों में इस बजट का उपयोग शहर के विकास कार्यों में करेंगे। केडीए मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में 4 गांवों में 153.31 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी योजना ला रहा है।
इसके लिए 89.69 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होनी है। अभी तक किसानों से 60 हेक्टेयर खरीदी गई है। बाकी के लिए किसानों से बातचीत चल रही है और रजिस्ट्री कराई जा रही है। भू अर्जन की प्रक्रिया को भी शासन ने स्वीकृति दे दी है। इसको लेकर कंपनी शिविर लगाकर किसानों से बातचीत कर रही है। इससे पहले केडीए बोर्ड की 142 वीं बैठक में 14 फरवरी 2025 को योजना का लेआउट को सैद्धांतिक सहमति दी गई थी। अब संशोधित लेआउट को केडीए की बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई। न्यू कानपुर सिटी में विकास कार्य के लिए पहले से 183.5 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दे रखे है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी में लोगों को 15 अगस्त से प्लाट मिल सकेंगे। संशोधित ले-आउट को बोर्ड ने पास कर दिया है। अब हम आगे की तैयारी करेंगे।
नंबर गेम
- 1793 प्लाट न्यू कानपुर सिटी में काटे जाएंगे
- 153.31 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी योजना ला रहा
- 30 हजार रुपये गज के हिसाब से मिल सकता है प्लाट
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
- बेसमेन्ट के अन्तर्गत शौचालय बना सकेंगे
- केडीए द्वारा विभिन्न योजनाओं में निर्मित फ्लैटों के दाम फ्रीज किये
- चकेरी में मुख्यमंत्री श्रमजीवी छात्रावास व न्यायिक अधिकारियों के गेस्ट हाउस के लिये जमीन देने का प्रस्ताव पास
- पशुपति नगर व हंसपुर विद्युत वितरण क्षेत्र में 33/11 केवी सब स्टेशन के निर्माण को भूमि का आवंटन
- कानपुर महायोजना-2031 (प्रारूप) के अन्तर्गत चिन्हित ट्राजिट औरिएण्टेड डेवलपमेण्ट (टीओडी) संबंधी प्रस्ताव पास।
- अमृत योजना के अन्तर्गत तैयार की जा रही कानपुर विकास क्षेत्र की जीआईएस बेस्ड कानपुर महायोजना-2031 (प्रारूप) का प्रस्ताव पास।
बोर्ड के सदस्य रहे मौजूद
बोर्ड के नामित सदस्य प्रमोद अग्रहरि, अरूण कुमार गर्ग, कैलाश चन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सौरभ देव रहे।
यह भी पढ़ें:- गर्भ में ही पता चल गया था नहीं है पैर, केजीएमयू ने दी हौसलों को उड़ान