हेल्थ डिपार्टमेंट-स्मार्ट सिटी की पहल, आरोग्य मंदिर का पता बताएगा गूगल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : शहर में खुले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) को तलाशने के लिए अब मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। गूगल मैप के सहारे आसानी से इसका पता चल जाएगा। सेंटर को गूगल से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग व स्मार्ट सिटी मिलकर काम करेंगे। अधिकारियों ने जल्द ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को गूगल मैप से जोड़ने का दावा किया है।

लोगों को उनके घर के नजदीक मुफ्त इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए हैं। राजधानी में 108 सेंटर संचालित है। अभी तक कॉलोनी के नाम से संचालित हो रहें। कोई लैंडमार्क भी न होने के कारण मरीजों को सेंटर तलाशने में दिक्कत होती है। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने बताया अधिक से अधिक मरीजों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर की व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने का फैसला किया है। सेंटरों की गूगल मैपिंग कराई जा रही है। मरीज या तीमारदार गूगल पर इलाके का नाम डालेंगे। उस पर नजदीक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का पता स्क्रीन पर आ जाएगा। इससे मरीजों को सेंटर की तलाश करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि करीब 100 मीटर से लैंडमार्ग के बोर्ड भी लगेंगे।

सेंटर खोलने में मानकों की हुई है अनदेखी

स्वास्थ्य विभाग ने मानकों की अनदेखी करते हुए तमाम सेंटर गली मोहल्लों में खोल दिए हैं। पॉश इलाकों में कई डॉक्टरों के घरों में सेंटर खोल दिए गए हैं। वहीं योजना से जुड़े कर्मचारी ने अपने घर पर ही सेंटर खोल दिया है। सबसे ज्यादा घालमेल सरोसा-भरोसा, त्रिवेणीनगर इलाके के सेंटर में हैं। यहां कर्मचारी के घर में सेंटर खोला गया है। पॉश इलाकों में सेंटर खुलने से गिने चुने मरीज ही जा पा रहे हैं। ऐसे में सेंटर खोलने के मकसद को झटका लग रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जबकि गली-मुहल्लों व मलिन बस्ती में सेंटर खोले जाने थे।

ये भी पढ़े : Special Children : ‘हर बच्चा खास है’ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए योगी सरकार ने शुरू किया पोस्टर अभियान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़