श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर मैच फिक्सिंग का पाया गया दोषी, IPL में इस टीम का रहा था हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व आफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिये ललचाने का दोषी पाया है। अटार्नी जनरल के विभाग ने कहा कि देश में हाल ही में शुरू किये गए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राष्ट्रीय स्तर के किसी खिलाड़ी को पहली बार मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। 

उन्हें 2023 में गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया गया था। 40 वर्ष के सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिये एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 T20 मैच खेलकर 78 विकेट लिये हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कोलंबो किंग्स के लिये खेल रहे थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश की थी।

ये भी पढ़े : चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर क्रिकेट जगत ने जताया शोक, सचिन तेंदुलकर से लेकर AB डिविलियर्स बोले- भयावह त्रासदी

संबंधित समाचार