बेंगलुरु हादसा : CM सिद्धारमैया ने पुलिस को माना भगदड़ का जिम्मेदार, पुलिस आयुक्त समेत कई अधिकारी निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भगदड़ की घटना के मामले में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार माना है, जिसके बाद इन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। CM सिद्धारमैया ने कहा कि बेंगलुरु में भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित एक सदस्यीय आयोग 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुलिस को आरसीबी, डीएनए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी और केएससीए के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है।

दरअसल, बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 4 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिस पर CM सिद्धारमैया ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। यही वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद सीएम ने पुलिस कमिश्नर समेत कई सीनियर अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि विराट कोहली और टीम की एक झलक पाने के लिए लाखों की तादाद में प्रशंसक बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए थे। इसी बीच वहां भगदड़ हो गई, जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। गुरुवार को बेंगलुरु भगदड़ मामले की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कर्नाटक सरकार ने कोर्ट में कहा, 'भगदड़ के बाद घायलों को तुरंत इलाज मुहैया करवाया गया। 1380 पुलिसकर्मी तैनात किए गए।' चीफ जस्टिस वी कामेश्वर राव और जस्टिस सी एम जोशी की बेंच ने अटॉर्नी जनरल को एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 10 जून को होगी।

वहीं, याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से कहा, 'राज्य सरकार को यह बताना होगा कि आरसीबी के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय किसने लिया है। देश के लिए नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की क्या मजबूरी थी? भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम या सुरक्षा उपाय किए गए?' पहली बार IPL विजेता बनने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जश्न 4 मई को बड़े हादसे में बदल गया। विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मरने वाले 35 साल से कम उम्र के थे, जिनमें 3 टीन एजर हैं।

संबंधित समाचार