बाराबंकी अग्निकांड : अवैध रिफलिंग के दौरान धमाके से लगी आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki fire incident news : बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर में गुरुवार शाम एक मारुति वैन में अवैध गैस रिफलिंग के दौरान जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस हादसे में वैन के अलावा आसपास के तीन घर आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मारुति वैन में अवैध एलपीजी सिलेंडर रिफलिंग के दौरान अचानक विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। आग ने आसपास के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें राजरानी, संतोष और रामसनेही के घर शामिल हैं। राजरानी के घर में रखी मोटरसाइकिल, साइकिल, तख्त, खटिया, अनाज, कपड़े और नकदी जलकर राख हो गए। संतोष के घर में तख्त और कपड़े जल गए। रामसनेही के घर में भी आग लगने से उनकी खटिया, कपड़े और कुछ नकदी जल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है।

अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार

क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा है। इस घटना ने एक बार फिर से अवैध गैस रिफलिंग के खतरों को उजागर किया है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी बात कही गई है। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : रैपिड रेल के लिए डीपीआर तैयार कराएगा मेट्रो रेल कार्पोरेशन

संबंधित समाचार