बरेली: फर्जी आधार केंद्र पर तीसरी बड़ी कार्रवाई, गैनी में युवक गिरफ्तार
बरेलीः बरेली जिले में फर्जी आधार केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गैनी में कई वर्षों से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने वाले युवक को बुधवार को एसओजी, मिलिट्री इंटेलिजेंस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी राजितराम ने बताया कि संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान गैनी निवासी देवेश पाठक को उसकी दुकान पर फर्जी दस्तावेज बनाते पकड़ा। उसके पास से चार लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक आई स्कैनर, एक फिंगर स्कैनर, दो फोटो स्कैनर, शर्मा पीसीओ के नाम की चार मोहरें, एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट और छह सिम बरामद किए गए।
बरामद सामान का विवरण
पुलिस ने एक पेन ड्राइव, दो डोंगल, दो लैपटॉप चार्जर, एक कीबोर्ड, 14 वोटर कार्ड, चार आधार कार्ड, एक बैंक पासबुक, 10 राशन कार्ड, एक जीपीएस, चार यूएसबी हब, 47 जन्म प्रमाणपत्र, आठ जाति प्रमाणपत्र और तीन मूल निवास प्रमाणपत्र भी जब्त किए।
आरोपी को जेल भेजा गया
पुलिस ने देवेश पाठक को गुरुवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में देवेश ने स्वीकार किया कि वह कई सालों से फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहा था।
सीबीगंज और भोजीपुरा में भी हुई थी कार्रवाई
जिले में फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाने का अवैध धंधा लगातार जारी है। पिछले 15 दिनों में सीबीगंज, भोजीपुरा के बाद अब अलीगंज में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। बताया जाता है कि संबंधित चौकी और थाना स्तर पर जानकारी होने के बावजूद पहले कार्रवाई में देरी हुई।
यह भी पढ़ेः चिनाब ब्रिज, वंदे भारत एक्सप्रेस और अंजी ब्रिज ... PM मोदी देंगे 46 हजार करोड़ का तोहफा, पहुंचे जम्मू-कश्मीर
