हनुमान मंदिर के पास अराजकतत्वों ने फेंका मांस का टुकड़ा, पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया
अमेठी, अमृत विचार। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शीतलागंज पुन्नपुर गांव में शुक्रवार को स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास अराजकतत्वों द्वारा मांस का टुकड़ा फेंके जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और विरोध दर्ज कराया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मनोज मिश्रा एवं थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा मांस का टुकड़ा हटवाकर मिट्टी में दबवा दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अभिमन्यु उपाध्याय ने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि यह कृत्य सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की मंशा से किया गया है। उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और विधिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके में तनाव जरूर फैला, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ा विवाद टल गया। फिलहाल प्रशासन सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
ये भी पढ़े : अमेठी: ब्लैकमेल करने पर युवती के जीजा ने की थी युवक की हत्या, पुलिस का खुलासा, जानें पूरा मामला
