Prayagraj News : असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप
Demand for high level investigation: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में दो दर्जन अभ्यर्थियों पर सादी ओएमआर शीट जमा करने का आरोप लगाया गया है। अभ्यर्थियों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
आरोपों की जांच की मांग
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग का एक संविदा कर्मी भर्ती के दौरान गड़बड़ी के आरोप में अभी भी एसटीएफ की गिरफ्त में है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्जनभर ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट सेटिंग के तहत सादी जमा कर दिया है। इनमें शौर्य प्रताप सिंह, रिचा तिवारी, प्रियंका वर्मा, मुकेश कुमार, उपासना सिंह और सुशील कुमार मुन्ना सहित कई अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
जांच की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर सादी ओएमआर शीट जमा करने के आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गड़बड़ी के पीछे लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर कविराज का हाथ होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उच्च स्तरीय जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। उन्हें उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज में 237 शिक्षकों का तबादला
शैक्षिक सत्र 2024-25 में पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले के तहत प्रयागराज जिले के परिषदीय विद्यालयों में 237 शिक्षक और शिक्षिकाएं नियुक्त किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराएं।
कौशांबी से 70 शिक्षक, प्रतापगढ़ से 29 शिक्षक
कौशांबी जिले से 70 शिक्षक, प्रतापगढ़ से 29 शिक्षक, संत रविदास नगर (भदोही) से 20 शिक्षक और जौनपुर जिले से 16 शिक्षक प्रयागराज जिले में नियुक्त किए गए हैं। आगरा जिले से पांच शिक्षकों का तबादला प्रयागराज जिले के लिए हुआ है। इनमें रेनू यादव, प्रियंका ओझा, चन्द्रकांति, प्रियंका आर्या और अजीत कुमार शामिल हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने निर्देश दिया है कि स्कूल खुलने से पहले इन शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें, ताकि शिक्षण कार्य में कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : चांदी आल टाइम हाई, कीजिये कमाई....
