कानपुर : चांदी आल टाइम हाई, कीजिये कमाई....

बीते 28 मार्च को यह धातु थी अपने चरम पर, लेकिन अब फिर तोड़ा अपना ही रिकार्ड, और बढ़ सकते हैं दाम

कानपुर : चांदी आल टाइम हाई, कीजिये कमाई....

Shailesh Awasthi, Kanpur : ज़बरदस्त औद्योगिक मांग के चलते चांदी लंबी छलांग लगाती और अपने भाव के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 1,08,200 रूपए किलो पर पहुंच गई l बीते गुरुवार को दाम 1,0,4500 रुपए थे l यदि अपने पांच महीने पहले एक किलो चांदी खरीदी है तो कोई 19 हज़ार रुपए शुद्ध मुनाफा l दाम और बढ़ सकते हैं l

पिछले 28 मार्च 2025 को चांदी 1,0,4000 रूपये प्रति किलो ऊंचाई पर पहुंच कर अपने सर्वोच्च भाव पर थी l इसी तरह 22 अप्रैल को सोना अपने सभी रिकार्ड तोड़ता हुआ 1,0,450 प्रति 10 ग्राम पर जा चढ़ा था l इसके बाद दोनों ही धातुओं के दाम गिरने लगे l 1 मई को चांदी 95800 रुपए पर आ गिरी तो 17 मई को सोना 95650 आ गया था l इसके बाद फिर दाम बढ़ने लगे l गुरुवार को चांदी अपने भाव के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 1,08200 रुपए किलो पर पहुंच गई l सोना सहम कर 99500  रुपए का 10 ग्राम पर आ गिरा l उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी, निवेश में बढ़ता विश्वास, अंतराष्ट्रीय और ज़बरदस्त औद्योगिक मांग के कारण चांदी के भाव चरम पर हैं l हां, इसकी रिटेल बिक्री बेहद कम हो गई है l

यूं बढ़ी, घटी और अब फिर शिखर पर चांदी...

22 अप्रैल को 98000, 30 अप्रैल को 98300, 1 मई  को 95800, 6 मई को 98800, 12 मई को 96500, 17 मई को 98200, 31 मई को 99800, 3 जून को 1,03,250, 5 जून को 1,0,4500 और अब 1,0,8200 रुपए l दाम प्रति किलो की दर से l

देखिए कैसे और कितना मुनाफा...
-1 जनवरी 2025 को सोना 78600 रुपए का 10 ग्राम था और अब 99,500 का 10 ग्राम l यानि लगभग पांच महीने में 20000 का मुनाफा... I इसी तरह चांदी 1 जनवरी को  88600 और अब 1,08200 रुपए किलो l यानि लगभग 19हज़ार का फायदा l

मिठाई से लेकर हवाई जहाज़ तक इस्तेमाल...
चांदी मुश्किल से गलती है, इसलिए वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाती है l ये मोबाइल, हवाई जहाज़, सेना के हथियार, बिजली तार, कलपुरजे बनाने के दौरान वेल्डिंग करने में काम आती है l इसकी मूर्तियां, बर्तन, सिक्के, गहने और मिठाई के वर्क में इस्तेमाल की जाती है l

यह भी पढ़ें:- पहलगाम में पाकिस्तान ने इंसानियत पर किया हमला, बोले पीएम- जब भी 'ऑपरेशन सिंदूर' का लेगा नाम तो याद करेगा शर्मनाक हार

ताजा समाचार

लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर