रामपुर : पंचकूला में मसवासी के युवक की मौत, एक घायल
जानकारी मिलने के बाद परिजन पंजाब के लिए रवाना
मसवासी, अमृत विचार। ईद उल अजहा के मौके पर पंजाब से घर लौट रहे खौद शरीफ के दो युवकों की बाइक कार से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
खौद शरीफ निवासी अरहान खान उम्र 18 वर्ष पुत्र यूसुफ खान रुस्तम खान उम्र 25 पुत्र नूर अहमद खान पंजाब के पंचकूला में एसी मिस्त्री थे। ईद उल अजहा के मौके पर दोनों मिस्त्री बाइक से घर लौट रहे थे।अंबाला पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे अरहान की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी रुस्तम खान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मार्ग पर वाहनों की और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गंभीर अवस्था में घायल रुस्तम खान को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पंचकूला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जैसे ही हादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन शव को लेने के लिए चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। घर में परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : युवती को भगाकर ले जाने के मामलों में सात पर रिपोर्ट
