रामपुर : रहमतगंज के जंगल में तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मसवासी (रामपुर), अमृत विचार। रहमतगंज के जंगल में तेंदुए ने बछड़े को अपना निवाला बना लिया।ग्रामीणों ने बछड़े का खाया हुआ शव देखा तो उनमे दहशत फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा शील कुमार मौके पर पहुंच गए। तेंदुए के पदचिह्न तलाश किये लेकिन कोई भी तेंदुए के पद चिन्ह नही मिले।

शुक्रवार सुबह रहमतगंज के जंगल मे भूड़िया के पास महेश आर्य के खेत में क्षत विक्षत बछड़े का शव देख गांव वालों में दहशत फैल गई। गांव वालो को शंका है कि बछड़े का शिकार तेंदुए ने किया है इसकी सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी,तो उनमे दहशत फैल गई। जंगल में बछड़े का शव पड़ा होने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा शील कुमार मौके पर पहुंचे जानकारी ली। तेंदुए के पद चिह्न तलाश किए लेकिन जंगल में तेंदुए के पद चिह्न नहीं मिले। वन विभाग के दरोगा शील कुमार ने बताया कि रहमतगंज के जंगल मे एक बछड़े का शव पड़ा मिला है। जिस पर पीछे से वार किया गया है, लगता है किसी जानवर ने इसका शिकार किया है जंगल मे कही भी तेंदुए के पदचिह्न नहीं मिले हैं ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की। उधर जंगल में बछड़े के शिकार के बाद ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है, लेकिन वन विभाग तेंदुए होने की आमद से पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी बछड़े को किसी जंगली जानवर का शिकार होना बता रहे हैं। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया की जांच कराई जा रही है यदि चिन्ह मिलते हैं तो पिंजरा लगा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर : हादसे में संविदा कर्मी की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार