रामपुर : हादसे में संविदा कर्मी की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिलासपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव मुबारकपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रहने वाले गौरव मीणा गांव बेगमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात थे। बताया जाता कि शुक्रवार की शाम पांच बजे वह बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान गांव बेगमाबाद के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजने से पूर्व उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है,कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। कहा कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर : पंचकूला में मसवासी के युवक की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार