बदायूं : खंभे से टकराकर चबूतरे में घुसी बाइक, दो की मौत, तीन घायल
शुक्रवार एमएफ राजमार्ग पर थाना अलापुर क्षेत्र के गांव नैथू में हुआ हादसा
बदायूं, अमृत विचार। अलापुर थाना क्षेत्र में दो बाइकें अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर चतूबरे में जा घुसी। हादसे में दो बाइकों पर सवार पांच युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलों को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव थलिया नगला निवासी कुलदीप (22) ने अपने गांव निवासी सर्वेश के साथ गर्मी की वजह से गांव जखेली स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने का प्लान बनाया था। वह दोनों एक बाइक से गए थे। जबकि साथ में उनके दोस्त सचिन (20), आकाश (21), पवन (23) भी थे। जो अलग बाइक से थे। पांचों युवक स्वीमिंग पूल में नहाने के बाद बाइकों से वापस लौट रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना अलापुर क्षेत्र के गांव नैथू के पास कुलदीप की बाइक अनियंत्रित हो गई। उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर एक मकान के बाइक चबूतरा में जा घुसी। वहीं पीछे से तेज रफ्तार से आई दूसरी बाइक भी उनसे टकरा गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दो घायलों को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने कुलदीप और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सचिन, आकाश और पवन को जगत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति ठीक है। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन चीत्कार करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दिल्ली से लौटते समय पलटी कार, 13 घायल
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव तिगोड़ा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार बच्चों समेत 13 लोगों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रमजानपुर निवासी अफसाना, सलीम, फैजान, रेहान, रिजवान, मकरुक दिल्ली मं रहकर मजदूरी करते हैं। वह अपने परिवार के साथ ईद का त्यौहार मनाने कार से अपने गांव आ रहे थे। गांव तिगोड़ा के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में कार सवार घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत सामान्य है। कार बिल्सी के मोहल्ला आठ निवासी फैजान चला रहे थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार घायल
शुक्रवार को अलापुर थाना क्षेत्र में ककराला-बदायूं मार्ग स्थित रेहान ढाबा के सामने बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया। हादसे मं बाइक सवार गांव उगहनी निवासी गुड्डू प्रजापति पुत्र राकेश प्रजापति घायल हो गए। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: गंगा में भुंडी घाट पर लापता बालक का शव बरामद
