बदायूं: गंगा में भुंडी घाट पर लापता बालक का शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे स्नान करने के दौरान गंगा में लापता हो गया था बालक

बदायूं, अमृत विचार। थाना उसहैत क्षेत्र में गंगा दशहरा पर गंगा में एक बालक लापता हो गया था। अगले दिन बालक का शव गंगा से बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बालक की मौत से परिजनों में चीत्कार मचा है।

उसहैत निवासी 11 साल का शहबाज गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ स्नान करने भुंडी स्थित गंगा घाट गए थे। स्नान के दौरान शहबाज गंगा में गहरे पानी में चले गए और डूब गए थे। अन्य बच्चों के बताने पर बालक के परिजन गंगा किनारे पहुंचे। बालक की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह भी परिजन गंगा किनारे पहुंचे। उसके डूबने से कुछ दूरी पर शव गंगा किनारे उतराता मिला। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने कहा कि बांध बनवाने की वजह से गंगा किनारे गहरा गड्ढा हो गया है। जहां अक्सर ही हादसे होते हैं।

ये भी पढ़ें - बदायूं : एजेंट पर एफडी और आरडी खुलवाने का दवाब बनाते थे कंपनी मालिक

संबंधित समाचार