कानपुर : शिक्षक की पत्नी से ठगी, एटीएम बदलकर 47 हजार उड़ाए
कानपुर : नौबस्ता में शिक्षक की पत्नी ठगी का शिकार हो गई। शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से छह बार में 47,700 रुपये पार कर लिए। पैसे निकलने का मैसेज आने पर पीड़िता को घटना की जानकारी हुई। इस पर तत्काल थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई न करने पर एडीसीपी दक्षिण से कार्रवाई की मांग की है।
आवास विकास हंसपुरम निवासी संजय कुमार शर्मा शिक्षक हैं और उनकी तैनाती घाटमपुर में है। उनकी पत्नी आरती का बर्रा स्थित इंडियन बैंक में खाता है। आरती के अनुसार चार जून की सुबह उन्होंने अपनी भतीजी मौली को खाते से रुपये निकालने के लिए भेजा था। मौली क्षेत्र के एसबीआई एटीएम में रुपये निकालने पहुंची, लेकिन रुपये नहीं निकले।
इसी दौरान एक युवक एटीएम पर आया और मौली को झांसे में लेकर कार्ड बदल लिया। पैसे न निकलने पर मौली के एटीएम से बाहर आई और वहां से चली गई। इसके बाद आरोपी ने तीन बार में 25 हजार रुपये नकद निकाले। लिमिट खत्म होने पर लाडो इंटरप्राइजेज से तीन बार में 22,700 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। आरती के अनुसार पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद उन्होंने 1930 पर काल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद बैंक और पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कोई सुनवाई की तो एडीसीपी दक्षिण से शिकायत की। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
शिक्षक बताकर हड़प लिए छह हजार
कानपुर। बाबूपुरवा के टीपीनगर निवासी छोटा बाबू से एक अंजान व्यक्ति ने खुद को उनके बेटे का शिक्षक बताकर ठगी की। कहा कि आपरेशन के लिए 12 हजार रुपये की जरूरत है। इस पर उन्होंने बताए गए मोबाइल पर पांच बार में छह हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने शिक्षक को फोन किया तो उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
छत के रास्ते घुसे चोर, नकदी-जेवर ले गए
किदवईनगर में बुधवार रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नकदी व जेवर समेत डेढ़ लाख का माल पार कर ले गए। गुरुवार सुबह सोकर उठे परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।
जूही सफेद कालोनी में धर्मेंद्र गौतम के मकान में किराए पर रहने वाली लक्ष्मी पाल लोगों के घरों में खाना बनाती हैं। परिवार में पति मुनीश, बेटा विवेक और पिता जोर सिंह हैं। लक्ष्मी ने बताया कि बुधवार रात परिवार समेत कमरे में सो रही थीं। गर्मी के चलते मुख्य दरवाजा खुला था, जिसका फायदा उठाकर छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने अलमारी में रखे 42 हजार रुपये नकद और दो जोड़ी,पायल, मंगलसूत्र, नाक की कील, झुमकी समेत एक लाख रुपये से अधिक के जेवर समेट ले गए। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक कैद मिले हैं। उनकी पहचान कराकर तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : सिंगल पिलर पर बनेगी नरोना से किदवई नगर तक एलिवेटेड रोड
