Bigg Boss 18 की एक्ट्रेस कराएंगी अपने एग्स फ्रीज, बोली-' बच्चे बहुत पसंद है लेकिन पिता...'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Edin Rose On Her Eggs Freeze: बिग बॉस फेम ईडिन रोज़ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अपने प्रोफेशनल करियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ यह रियलिटी टीवी पर्सनालिटी अपनी निजी जिंदगी में भी कुछ बड़े और गंभीर फैसले ले रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में ईडिन ने खुलासा किया कि वह अपने एग्स फ्रीज कराने की योजना बना रही हैं।

ईडिन रोज़ की एग्स फ्रीज कराने की योजना

फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में ईडिन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वह अपने एग्स फ्रीज कराना चाहती हैं। बिग बॉस स्टार ने कहा, "मैं बच्चे चाहती हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह शख्स कौन होगा।" 26 साल की इस एक्ट्रेस ने बताया कि वह अगले दो दिनों में इस प्रक्रिया से गुजरने की योजना बना रही हैं।  

ईडिन ने आगे कहा, "अगर यह नेचुरल तरीके से होता है और मैं शादी कर लेती हूं, तो ठीक है। लेकिन इस बात की बहुत संभावना है कि मुझे वैसा जीवनसाथी न मिले जैसा मैं चाहती हूं। हमारी जनरेशन बहुत अलग है।"

मां को मनाना पड़ा मुश्किल

ईडिन ने बताया कि अपनी मां के साथ इस विषय पर बात करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। ज्यादातर पारंपरिक भारतीय माताओं की तरह उनकी मां ने भी उन्हें शादी करने और बच्चे पैदा करने के पारंपरिक रास्ते पर चलने की सलाह दी। ईडिन ने कहा, "मैंने अपनी मां से कहा, 'देखो, तुम्हारा पति अच्छा था, लेकिन मेरा शायद न हो। इसलिए मुझे अपने एग्स फ्रीज करने दो, क्योंकि मुझे मेरे जैसे सुंदर बच्चे चाहिए। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, लेकिन मुझे पुरुषों के बारे में नहीं पता।'"

https://www.instagram.com/p/DJRPR-1NEDk/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

श्रेयस अय्यर के लिए जताया प्यार

हाल ही में ईडिन ने क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा था कि वह उनसे बहुत प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। हालांकि, ईडिन कभी श्रेयस अय्यर से मिली नहीं हैं।

ईडिन का वर्क फ्रंट

बिग बॉस 18 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने के बाद, 26 साल की इस एक्ट्रेस ने हाल ही में नयनतारा के प्रोडक्शन हाउस के तहत अपनी आगामी फिल्म लव इंश्योरेंस कोम्पनी की शूटिंग पूरी की है। इस तमिल साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी में प्रदीप रंगनाथन, कृति शेट्टी और एस जे सूर्या मुख्य भूमिकाओं में हैं। ईडिन इस फिल्म में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढ़ेः Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटेन पहुंची भारतीय टीम, विराट और कोहली को लेकर ये बोले कप्तान

 

संबंधित समाचार