यूपी : संभल हिंसा में शामिल आरोपियों के अन्य जिलों में पोस्टर लगाएगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Conscious violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में फरार चल रहे वांछित आरोपियों के पोस्टर अन्य जिलों में लगाए जाएंगे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने शुक्रवार देर शाम संवाददाताओं को बताया कि संभल हिंसा मामले में वांछित आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी।

इसके अलावा, इनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दा जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले जिन आरोपियों के पोस्टर लगाए गए थे उनमें से कुछ लोगों की भूमिका संभल हिंसा में अन्य लोगों को बुलाने और भीड़ इकट्ठा करने में थी। जल्द ही उनके पोस्टर संभल के आसपास के जिलों में भी चस्पा किए जाएंगे। कृष्ण कुमार ने बताया कि इनमें एक ऐसे आरोपी का भी पोस्टर लगाया जाएगा जिसका हुलिया सफेद कुर्ता पायजामा पहने और लंबी दाढ़ी रखे हुए है। उसकी फोटो आम जनता को दी जाएगी और संभल पुलिस के साथ वीडियो भी साझा किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा में कुल 12 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें से एक मामला मुरादाबाद में और 11 मामले संभल जिले में दर्ज किए गए थे। कुल 11 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है और एक मामले में जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल 89 आरोपी जेल में हैं और इन सभी की अपील अदालत द्वारा खारिज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:- एशियाई चैम्पियन सौ मीटर बाधा धाविका ज्योति याराजी को ताइवान ओपन में स्वर्ण

संबंधित समाचार