लखीमपुर खीरी : साथियों के साथ शारदा नदी में नहाने गया किशोर डूबा, लापता
गोताखोर की मदद से पुलिस युवक की कर रही तलाश
धौरहरा, अमृत विचार। पड़ोसी सीतापुर जिले के गोनिया घाट पर साथियों के साथ नहाने गया थाना खमरिया के गांव मुन्नूपुरवा लालपुर निवासी एक 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर किशोर की तलाश कराई, लेकिन उसका देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका है। इससे किशोर के परिवार में कोहराम मच गया।
खमरिया थाना क्षेत्र के मुन्नुपूरवा लालपुर निवासी सरोज (17) पुत्र बांके लाल शनिवार को दोपहर में अपने साथी रवि, सुरेंद्र, पप्पू आदि के साथ पड़ोसी जनपद सीतापुर में थाना तंबौर क्षेत्र के गोनिया घाट पर शारदा नदी में स्नान करने गया था। जहां नहाते समय सरोज अचानक गहरे पानी में चले जाने लापता हो गया। साथियों ने उसकी खोजबीन की पर, जब उसका पता नहीं चल सका तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जहां परिजनों के साथ पहुंची थाना तंबौर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सरोज की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने बताया खमरिया क्षेत्र के किशोर की तंबौर क्षेत्र में डूबने की सूचना है, वही की पुलिस तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : दिल्ली के व्यापारी से 19.50 लाख की ठगी का आरोपी पूर्व प्रधान पुत्र गिरफ्तार
