सीएम योगी देंगे किसानों को सौगात, मक्के की खेती का किया हवाई निरीक्षण
6.png)
औरैया, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 8 जून 2025 को औरैया जिले के दौरे पर हैं। वे सुबह 11:20 बजे अजीतमल पहुंचे, जहां जनता महाविद्यालय ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर वे 'विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025' के अंतर्गत प्रगतिशील मक्का किसानों से बातचीत करेंगे, उन्हें सम्मानित करेंगे और मिनी किट व बीज वितरित करेंगे। उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उपस्थित हैं। सीएम योगी मक्का खेती का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे दोपहर 1:20 बजे लखनऊ वापस लौटेंगे।
इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ औरैया का दौरा कर चुके हैं। 6 नवंबर 2021 को उन्होंने ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का मॉडल देखा था। 23 मई 2025 को उन्होंने घोषणा की थी कि औरैया का सरकारी मेडिकल कॉलेज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर होगा, साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार पर डिग्री कॉलेज का नाम बदलने का आरोप लगाया था।
यह दौरा किसानों के कल्याण और कृषि विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं को गति प्रदान करने का हिस्सा है।
यह भी पढ़ेः दिल्ली में नौ साल की मौसूम से हैवानियत के बाद हत्या, दुष्कर्म की आशंका, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज