बदायूं : फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शनिवार को गांव के तीन युवकों ने साथ बैठकर पी थी शराब, रात में हुई हत्या

उसहैत, अमृत विचार। खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी। सीओ ने मौका मुआयना किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू की है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कुंवरगांव निवासी अमित मिश्रा (26) पुत्र गप्पे शनिवार रात अपने गांव से लगभग एक किमी दूर गांव करीमनगर के पास खेत पर अपनी मक्का की फसल और सब्जियों की रखवाली कर रहे थे। रात में वह खेत पर बने ट्यूबवैल के बाहर चारपाई पर सोए थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सोते समय उनके सिर में गोली मार दी। रात में गांव निवासी ताराचंद ने अमित मिश्रा के परिजनों को सूचना दी कि अमित ट्यूबवैल के पास जमीन पर पड़ा है। उसके सिर से खून बह रहा है। परिजनों में कोहराम मच गया। वह मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मृतक के चाचा टिंकू मिश्रा ने बताया कि ताराचंद के सूचना देने पर वह खेत पर पहुंचे थे। अमित मिश्रा गप्पे की पहली पत्नी का बेटा था। दादा सतीश मिश्रा ने आठ महीने की उम्र से अमित को पालापोसा था। आरोप है कि शनिवार को दिन में गांव के तीन लोगों ने अमित मिश्रा के साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस को मौके से खाली पौवे भी मिले हैं। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए है।

ये भी पढ़ें - Eid-ul-Azha 2025 : बिनावर में ईद उल अजहा के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने का विवाद

संबंधित समाचार