Eid-ul-Azha 2025 : बिनावर में ईद उल अजहा के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने का विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Video of offering Namaz on the road goes viral: बिनावर में ईद उल अजहा के मौके पर एक मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इस दौरान लोगों ने सड़क पर चटाई बिछाकर नमाज अदा की और दुआ मांगी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि भीड़ जमा हुई थी लेकिन नमाज नहीं पढ़ी गई।

वीडियो वायरल

नमाज पढ़ने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लोग सड़क पर नमाज अदा करते और दुआ मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़क पर चटाई बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं और हाथ उठाकर दुआ मांग रहे हैं। बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ने का प्रयास किया था, जिन्हें हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के निर्देश

सरकार ने त्योहारों के दौरान सड़कों पर नमाज अदा न करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कुछ लोगों ने इसका पालन नहीं किया। पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए थे और अधिकारियों ने लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें और कानून का पालन करें। हालांकि, पुलिस का कहना है कि भीड़ जमा हुई थी लेकिन नमाज नहीं पढ़ी गई। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : एडेड विद्यालयों में तबादले के लिए मिले रिक्त 20 हजार पदों का विकल्प

संबंधित समाचार