प्रयागराज : एडेड विद्यालयों में तबादले के लिए मिले रिक्त 20 हजार पदों का विकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज : प्रदेश के 45,00 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में कार्यरत संस्था प्रथान (प्रधानाचार्य) और शिक्षकों (एलटी और प्रवक्ता) के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए शनिवार को शासनादेश एडी माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने मांग किया है कि वर्तमान में प्रधाानाचार्य/प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के लगभग 20 हजार रिक्त सभी पदों को स्थानांतरण के लिए वेबसाइट पर अपलोड कराया जाए। ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि किसी भी शिक्षक के ऑनलाइन आवेदन को बीच में ना रोका जाए और स्थानांतरण के लिए पात्रता का अंतिम निर्णय निदेशालय स्तर पर ही लिया जाए। उन्होंने कहा कि एनओसी की बाध्यता को समाप्त किया जाए अथवा प्रबंधकों के स्तर से एनओसी देने में मनमानी के बजाय उसको जारी करने का मापदंड निर्धारित किया जाए।

प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के संदर्भ में आठ महत्वाकांक्षी जिलों से स्थानांतरण के प्रतिबंध का कोई औचित्य नहीं है, इसे समाप्त किया जाना चाहिए। एडेड कॉलेज में ऑनलाइन ट्रांसफर का दूसरी बार मौका दिया गया है। पहली बार 12 जुलाई 2021 को शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रांसफर का मौका दिया गया था, जिसमें तमाम अड़चनों के बावजूद 300 लोगों का ट्रांसफर हुआ था।

यह भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण : बिना बेडशीट के बिस्तर पर लेटे मरीज को देख स्टाफ को फटकारा

संबंधित समाचार