बॉयफ्रेंड के इस कदम ने नर्क बनाई एक्ट्रेस की जिंदगी, भाई संग मिलकर किया लाइफ का Restart, खड़ी की 40 करोड़ी की कंपनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Chapter 2 Drip Rhea Chakraborty: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हाल ही में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्लीन चिट दे दी है। सुशांत, जो रिया के बॉयफ्रेंड थे, के सुसाइड के बाद रिया की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई थी। बिना किसी गलती के रिया और उनके भाई शोविक को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, रिया ने हिम्मत नहीं हारी और अपने हक की लड़ाई लड़ी। अब इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया ने न केवल अपनी जिंदगी को पटरी पर लाया, बल्कि अपने भाई के साथ मिलकर 38-40 करोड़ की कंपनी भी खड़ी कर दी। एक इंटरव्यू में रिया ने अपने भाई शोविक के साथ अपने कपड़ों के ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप' के निर्माण की कहानी साझा की।

सुशांत मामले के बाद मुश्किल हुई जिंदगी

रिया ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद उनकी और उनके भाई की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। उन्होंने कहा, "उस दौर में हम दोनों ने करियर खो दिए। मुझे एक्टिंग का काम मिलना बंद हो गया और शोविक... जिसने CAT में 96 पर्सेंटाइल हासिल किया था उसे भी उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह बाहर आए, तब तक MBA की पहली तिमाही खत्म हो चुकी थी, और उनका करियर व भविष्य की योजनाएं बिखर गई थीं।" 

रिया ने आगे कहा, "उसके बाद शोविक के लिए किसी कॉर्पोरेट नौकरी पाना लगभग असंभव था, क्योंकि कोई भी उस व्यक्ति को नौकरी नहीं देना चाहता था, जिसके आसपास मीडिया में इतनी नकारात्मकता थी। कुछ समय तक हमें समझ नहीं आया कि हमारी जिंदगी किस दिशा में जाएगी। हम अपने दुखों से उबरने की प्रक्रिया में थे।"

भाई के साथ मिलकर बनाई 40 करोड़ी कंपनी

रिया और शोविक ने मिलकर कपड़ों का ब्रांड 'Chapter 2 Drip' शुरू किया है। इसकी अनुमानित कीमत 35-40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 24 मई को उन्होंने मुंबई में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोला, जहां ग्राहक उनके उत्पादों को प्रत्यक्ष रूप से देख और खरीद सकते हैं। इसके बाद हाल ही में रिया ने स्टोर में आयोजित पूजा की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें वह, शोविक और परिवार के अन्य सदस्य सकारात्मक ऊर्जा के लिए अनुष्ठान करते नजर आए। रिया ने इंस्टाग्राम पर इसे कैप्शन दिया, "हमारे #Chapter2 के लिए आभार। गणपति बप्पा मोरया।" 

प्रशंसकों ने रिया को उनके नए उद्यम के लिए बधाई दी। एक प्रशंसक ने लिखा, "यह तो बस शुरुआत है।" दूसरे ने कहा, "भगवान आपको, आपके परिवार और आपके इस नए अध्याय को आशीर्वाद दे।" मुंबई में उनका नया फ्लैगशिप स्टोर पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कपड़े उपलब्ध कराता है, जिनकी कीमत 1,190 रुपये से 4,190 रुपये तक है।

रिया की यह कहानी दर्शाती है कि मुश्किल हालातों में भी हिम्मत और मेहनत से नई शुरुआत की जा सकती है।

यह भी पढ़ेः Rinku Singh and Priya Saroj engagement LIVE: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, सपा सांसद की आंखों से छलके खुशी के आंसू

संबंधित समाचार